View Details << Back    

संसद: भाई राहुल के अंदाज में प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदन स्थगित

  
  
Share
  नई दिल्ली: (संसद शीतकालीन सत्र) संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रही. विपक्ष पिछले दो दिनों से अडानी और मणिपुर मुद्दे पर हंगामा कर रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली. उन्होंने संविधान की किताब हाथ में लेकर शपथ ली वायनाड से चुनाव जीतने वाली प्रियंका गांधी ने हाथ में संविधान की किताब लेकर शपथ ली. प्रियंका के शपथ लेने से पहले कांग्रेस सांसदों ने बैठक की. राहुल ने भी इसी अंदाज में शपथ ली बता दें कि कुछ महीने पहले राहुल गांधी ने भी संविधान की किताब हाथ में लेकर शपथ ली थी. आज जब प्रियंका गांधी शपथ लेने के लिए संसद पहुंचीं तो उनके साथ राहुल गांधी भी नजर आए और दोनों काफी खुश नजर आए. इस दौरान राहुल ने प्रियंका की तस्वीरें भी लीं. संसद की कार्यवाही स्थगित इस बीच विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
  LATEST UPDATES