View Details << Back    

कनाडा में पंजाबी बोलने वालों की संख्या में 49 फीसदी का इजाफा, पंजाबी देश में चौथे नंबर पर

  
  
Share
  ओटावा : पिछले साल हुई जनगणना में कनाडा में अन्य भाषाओं के बोलने वालों की संख्या में पंजाबी बोलने वालों की संख्या अंग्रेजी और फ्रेंच के बाद चौथे नंबर पर दर्ज की गई है. सांख्यिकी कनाडा की 2021 की जनगणना के अनुसार, अंग्रेजी और फ्रेंच के अलावा, मंदारिन (मंदारिन, 531,000 बोलने वाले) बोलने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है, जिसके बाद पंजाबी (520,000 बोलने वाले) कनाडा में आते हैं। 2016 की जनगणना की तुलना में इस बार पंजाबी बोलने वालों की संख्या में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कनाडा में हिंदी बोलने वालों की संख्या 92,000 है और गुजराती बोलने वालों की संख्या भी 92,000 है।
  LATEST UPDATES