View Details << Back

Two planes collide in America; Passengers narrowly escape death; Video surfaced

  अमेरिका के वाशिंगटन में एक और विमान दुर्घटना घटी है। यह दुर्घटना वाशिंगटन के सबसे बड़े शहर सिएटल के हवाई अड्डे पर हुई। जापान एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के विमान सिएटल-टैकोमा हवाई अड्डे पर टकरा गये। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई। हालांकि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। यह दुर्घटना सुबह 10.17 बजे घटित हुई, जब टैक्सीइंग विमान के पंख, जापानी विमान के गुजरने के दौरान, खड़े डेल्टा विमान के पिछले हिस्से से टकरा गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
  LATEST UPDATES