View Details << Back    

IRCTC Ticket Booking: अब हर महीने 24 ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे आप, रेलवे ने जारी किया नया आदेश.

  
  
Share
  भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और एप पर ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। इसका लाभ आधार से जुड़े यूजर आईडी और आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी दोनों को मिलेगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप पर आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी को एक महीने में अधिकतम छह टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा दी गई है। आधार से जुड़े यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 12 ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकेंगे। बुक किए जाने वाले टिकट का सत्यापन यात्रियों में से किसी एक के आधार के जरिए किया जाता है। नई व्यवस्था के तहत आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी एक महीने में छह की जगह 12 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। आधार से लिंक करने और बुक किए गए टिकटों में से एक की यूजर आईडी को आधार के माध्यम से सत्यापित करने से अब एक महीने में ऑनलाइन बुक किए जाने वाले टिकटों की संख्या 12 की बजाय दोगुनी होकर 24 हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने क्रिस और सभी जोन के एमडी को जारी किए निर्देश रेलवे बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग निदेशक विपुल सिंघल ने क्रिस (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) के प्रबंध निदेशक और सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को इस संबंध में पत्र जारी किया है।
  LATEST UPDATES