View Details << Back    

भारत को धमकी देते वक्त कांपने लगे पाकिस्तानी राष्ट्रपति, वायरल वीडियो पर खूब हो रही है हंसी

  
  
Share
  पाकिस्तान हमेशा से ही अपनी धमकियों के लिए मशहूर रहा है, लेकिन हर बार वह खुद को ही बेवकूफ बना लेता है। अब पाकिस्तान दिवस पर एक बार फिर पड़ोसी देश का मजाक उड़ाया गया है। दरअसल, इस मौके पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भाषण देते समय कांपने लगे और कुछ ऐसा कह दिया जो वायरल हो रहा है। भारत को धमकी देते समय जुबान कांपती थी। पाकिस्तान दिवस समारोह कार्यक्रम के दौरान तीनों सशस्त्र बलों के जवान भी मौजूद थे। इसी समय राष्ट्रपति जरदारी अपना भाषण देना शुरू करते हैं और भारत को धमकी देते हुए कांपने लगते हैं। भाषण के दौरान जरदारी को कई शब्दों का गलत उच्चारण करते देखा गया। जरदारी को यह कहते हुए सुना गया, "प्रयास किए जा रहे हैं" और "खुशियां बनाई जा रही हैं...", "असंख्य बलिदान आत्मा का बलिदान हैं।" ऐसा लग रहा था जैसे उनके लिए प्रत्येक शब्द को पढ़ना मुश्किल हो गया था और कई बार तो बोलते समय उनकी सांस फूलने लगती थी। पूर्व उच्चायुक्त बोले- पूरा देश मजाक बन गया जरदारी ने धमकी दी कि हम भारत के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे। इसी दौरान उन्हें बीच-बीच में कई अन्य शब्द भी बोलते देखा गया। इसको लेकर कई चुटकुले भी बनने लगे। भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया और कहा कि इससे हर पाकिस्तानी हंसी का पात्र बन गया है।
  LATEST UPDATES