View Details << Back    

आतंकी पन्नू का दावा- देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के लिए केजरीवाल को दिए गए 134 करोड़ रुपये

  
  
Share
  नई दिल्ली: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2014 से 2022 के बीच करीब 134 करोड़ रुपये (1.6 करोड़ डॉलर) लेने का आरोप लगाया है. सिख्स फॉर जस्टिस के संस्थापक पन्नू के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने यह रकम 1993 दिल्ली बम ब्लास्ट के आरोपी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई के लिए दी थी. पन्नू ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. पन्नू का यह खुलासा लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक मुद्दा बन सकता है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी पर पंजाब के चरमपंथी खालिस्तानियों से गठजोड़ का आरोप लगता रहा है. भारत में रह रहे आतंकी पन्नू ने अमेरिका से जारी वीडियो में कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को ईमानदार हिंदू कहते हैं लेकिन वह बेईमान हिंदू हैं. 2014 में जब उनके पास सत्ता नहीं थी, तब वे अमेरिका आये और न्यूयॉर्क में खालिस्तानियों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो दविंदर पाल सिंह भुल्लर को पांच घंटे के भीतर रिहा कर दिया जायेगा. हालांकि पन्नू के आतंकी होने और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों को एजेंसियां ​​ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही हैं. पन्नू जनवरी में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर ऐसे ही आरोप लगा चुके हैं.
  LATEST UPDATES