View Details << Back    

ओपन डिजिटल यूनिवर्सिटी पॉलिसी को मंज़ूरी

  
  
Share
  पंजाब कैबिनेट ने आज विदेशी मॉडल पर ‘प्राइवेट डिजिटल ओपन यूनिवर्सिटी पॉलिसी-2026’ को मंज़ूरी दे दी है, जिससे पंजाब डिजिटल ओपन यूनिवर्सिटी खोलने का रास्ता साफ़ हो गया है। लहरागागा में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोलने को भी हरी झंडी मिल गई है। बाबा हीरा सिंह भट्टल कॉलेज को अब मेडिकल कॉलेज में बदला जाएगा और पुराने कॉलेज के स्टाफ को एडजस्ट करने का भी फ़ैसला किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में मंज़ूर ‘पंजाब प्राइवेट डिजिटल ओपन यूनिवर्सिटीज़ पॉलिसी-2026’ का मकसद ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म देना है जिसके तहत स्टूडेंट घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप पर पूरी डिग्री पूरी कर सकें और ये डिग्रियां कानूनी तौर पर मान्य होंगी। इन ‘यूनिवर्सिटीज़’ को बनाने के लिए कम से कम 2.5 एकड़ ज़मीन, डिजिटल कंटेंट स्टूडियो, कंट्रोल रूम, सर्वर रूम और ऑपरेशन सेंटर, स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ज़रूरत होगी।
  LATEST UPDATES