View Details << Back    

I-PAC छापे: पुलिस ने अज्ञात ED अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की

  
  
Share
  कोलकाता पुलिस ने शनिवार को उन एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) अधिकारियों की पहचान करने का काम शुरू किया, जो I-PAC चीफ प्रतीक जैन के घर और एक कंसल्टेंसी फर्म के ऑफिस से डॉक्यूमेंट्स की चोरी में कथित तौर पर शामिल थे। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि FIR दर्ज होने के बाद, पुलिस उन सेंट्रल एजेंसी के कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है जो ऑपरेशन के दौरान दोनों जगहों पर मौजूद थे। शनिवार सुबह, शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने जैन के घर जाकर CCTV फुटेज और DVR रिकॉर्डिंग इकट्ठा की; इसके साथ ही घरेलू कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) चेयरपर्सन ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ED के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके बाद कोलकाता और बिधाननगर पुलिस ने इंडियन पीनल कोड (IPC) की धाराओं के तहत क्रिमिनल धमकी, चोरी, क्रिमिनल ट्रेसपास और IT एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किए हैं। अधिकारी ने आरोप लगाया कि ED ने सर्च शुरू होने के पांच घंटे बाद पुलिस को सूचित किया और जब पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे, तो ED और CRPF कर्मियों ने उन्हें रोका और कथित तौर पर उन्हें लाठियों से धमकाया। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि रेड के दौरान तृणमूल कांग्रेस चुनाव से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक डेटा चोरी हो गए। पुलिस के मुताबिक, ED अधिकारियों ने न तो लोकल अधिकारियों को पहचान पत्र दिखाए और न ही कोर्ट का सर्च वारंट दिया, जिसकी वजह से जांच जारी है और सेंट्रल एजेंसी के कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
  LATEST UPDATES