View Details << Back    

सैनिकों के धर्म की जांच करना गलत: शाह

  
  
Share
  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सेना के जवानों की जाति और धर्म जानने का दावा करने पर 'शर्म' आनी चाहिए। बिहार के मधुबनी, पश्चिम चंपारण और मोतिहारी जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 'अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए' देश से नौकरियां छीन रहे हैं और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 'राज्य को घुसपैठियों से मुक्त' करने का चुनाव है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मधुबनी जिले के मां उच्चैठ मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री शाह ने आरोप लगाया कि राजद के शासन में 'हत्या और बलात्कार की घटनाएं आम थीं।'
  LATEST UPDATES