View Details << Back    

"मोदी जी, विदेशी विमानों में उड़ना बंद करो..." अरविंद केजरीवाल का एक्सक्लूसिव वीडियो पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज

  
  
Share
  डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज (22 सितंबर) से भारत में कई चीजें सस्ती हो गई हैं। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बदलाव का असर इन चीजों की कीमतों पर पड़ा है। दरअसल, अब भारत में 5% और 18% के केवल दो जीएसटी स्लैब बचे हैं, जबकि 12% और 18% के स्लैब हटा दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने का आह्वान किया है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करे। केजरीवाल ने कहा, क्या आपको खुद स्वदेशी सामान का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए? जिस विदेशी विमान में आप रोज सफर करते हैं, उसे छोड़ दें? उन सभी विदेशी सामानों को छोड़ दें जिनका आप पूरे दिन इस्तेमाल करते हैं।
  LATEST UPDATES