View Details << Back    

एकलव्य और द्रोणाचार्य का जिक्र...बीजेपी पर निशाना, राहुल गांधी ने संसद में क्यों कहा- आप भी अपना अंगूठा काट रहे हैं

  
  
Share
  नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने महाभारत का जिक्र करते हुए एकलव्य और द्रोणाचार्य की कहानी सुनाई. इसके साथ ही राहुल ने हाथरस का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी राज में बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता डर के साये में जी रही हैं. भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह एकलव्य के गुरु नहीं बनेंगे, भले ही द्रोणाचार्य ने एकलव्य से उसकी प्रतिभा छीनने के लिए गुरुदक्षिणा में अंगूठा मांगा हो. उसी प्रकार आज भाजपा भारत के युवाओं का अंगूठा काट रही है। राहुल ने कहा कि सरकार अग्निवीर योजना के तहत युवाओं के अंगूठे काट रही है. राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने महाराष्ट्र में धारावी प्रोजेक्ट अडानी को देकर युवाओं को रोजगार से वंचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने छोटे कार्यकर्ताओं के अंगूठे काटकर उनका हक छीन लिया है. राहुल ने कहा कि जब भाजपा भारत के बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा उद्योग को अडानी को सौंपती है, तो यह भारत के उन सभी ईमानदार व्यापारियों के पैर काट देती है जो ईमानदारी के साथ काम करते हैं। सरकार किसानों का भी अँगूठा काट रही है राहुल गांधी ने कहा कि आज दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और लाठीचार्ज किया जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान आपसे एमएसपी की मांग करते हैं लेकिन आप अडानी, अंबानी को मुनाफा देते हैं और किसानों का अंगूठा काट रहे हैं। सावरकर का नाम लेकर बीजेपी पर साधा निशाना संविधान पर अपने विचार रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सावरकर ने हमारे संविधान पर सवाल उठाए थे और कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. उन्होंने कहा कि सावरकर ने कहा था कि भारत के संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. राहुल ने कहा कि सावरकर मनुस्मृति से संविधान बदलना चाहते थे. उन्होंने सवाल किया कि क्या बीजेपी अब सावरकर की बात को सही ठहराएगी?
  LATEST UPDATES