View Details << Back    

कलानौर में 250 एकड़ में बनी भूसे की गाठें जलकर राख, किसानों को लाखों रुपये का नुकसान।

  
  
Share
  कलानौर: धान के सीजन के दौरान दिन-रात बेलरों से बनाई गई 250 एकड़ पराली की गांठें जलने से किसानों को लाखों का नुकसान होने की खबर मिली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पराली की गांठें बनाने का काम कर रहे किसान नाजर सिंह, बूटा सिंह और पिंका भंगवान ने बताया कि उन्होंने धान के सीजन के दौरान कड़ी मेहनत करके 250 एकड़ जमीन से नाजर सिंह के खेतों में धान की पराली की गांठें बनाई थीं। में फेंक दिए गए बुधवार को अचानक आग लगने से उनके पुआल के गट्ठर जलकर राख हो गये। उन्होंने बताया कि पराली में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर आईं, लेकिन तब तक पराली जलकर राख हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली के तार हो सकते हैं.
  LATEST UPDATES