View Details << Back    

बठिंडा में मालगाड़ी बनी 'द बर्निंग ट्रेन', तेल से भरे सात टैंकरों में लगी भयानक आग

  
  
Share
  बठिंडा: शुक्रवार रात को हिसार से बठिंडा रिफाइनरी में कच्चा तेल लेकर जा रही एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई. तेल रिसाव के कारण मालगाड़ी पर लदे सात तेल टैंकरों में आग लग गई. गनीमत यह रही कि मालगाड़ी के पास कोई यात्री गाड़ी नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बठिंडा स्टेशन पहुंचने से पहले ही मालगाड़ी में आग लग गई लेकिन इसका पता बठिंडा पहुंचने पर चला। थाना कैनाल प्रभारी एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे पंजाब पुलिस के पीसीआर कर्मी पटियाला रेलवे फाटक के पास खड़े थे। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने देखा कि मालगाड़ी 'बर्निंग ट्रेन' बनकर ट्रैक पर दौड़ रही है. तुरंत कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया. रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इसकी जांच कराई जाएगी, जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  LATEST UPDATES