View Details << Back    

J&K चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट, 15 उम्मीदवारों को मिला टिकट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

  
  
Share
  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने सिर्फ 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले जारी सूची में बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. लेकिन कुछ देर बाद बीजेपी ने लिस्ट वापस ले ली. बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. अर्शिद भट्ट को राजपोरा, जावेद अहमद कादरी को शोपियां, मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम, सैयद वजाहत अनंतनाग, सुश्री शगुन परिहार किश्तवार और गजे सिंह राणा को डोडा से टिकट दिया गया है। बीजेपी ने सूची में पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है.
  LATEST UPDATES