View Details << Back    

पाकिस्तान बिजली संकट: पाकिस्तान में बिजली बिल बना रही 'बत्ती गुल', महज 13 महीने में 15 गुना बढ़े दाम

  
  
Share
  इस्लामाबाद: पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कमी के कारण आम लोगों को पहले से ही आटा-दाल की जरूरत पड़ रही है. आटे के बाद अब देश में लोग बिजली को लेकर परेशान हैं. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान (पाकिस्तान पावर क्राइसिस) में बिजली की कीमतें पिछले एक साल में 14वीं बार बढ़ी हैं। बिजली की इन बढ़ती कीमतों (Electricity bill) के कारण पाकिस्तानी नागरिकों पर बोझ बढ़ गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जुलाई 2023 से अगस्त 2024 तक बिजली की कीमतों में 14 बार संशोधन किया गया है. बिजली की बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ताओं पर 455 अरब रुपये से अधिक की अतिरिक्त लागत आएगी। इन प्रावधानों ने बिजली की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि की है, मार्च 2024 में 7.06 रुपये प्रति यूनिट की अधिकतम वृद्धि हुई है। लोग बिजली के दामों से परेशान हैं एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिजली की कीमतों में लगातार बदलाव ने नागरिकों के लिए अपने खर्चों का प्रबंधन करना चुनौतीपूर्ण बना दिया है। लोगों ने पाकिस्तान सरकार से जनता को राहत देने के लिए ईंधन व्यवस्था की समीक्षा करने की अपील की है.
  LATEST UPDATES