View Details << Back    

गाजा में मासूम लोगों की मौत पर पीएम नेतन्याहू पर भड़कीं प्रियंका गांधी, अमेरिकी नेताओं पर क्यों भड़के कांग्रेस नेता?

  
  
Share
  नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गाजा (इजरायल हमास युद्ध) में निर्दोष लोगों की हत्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दुनिया की सभी सरकारों से गाजा में चल रहे सैन्य अभियान की कड़ी निंदा करने का आग्रह किया. पश्चिमी देशों पर निशाना प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदन को संबोधित किया। संबोधन के बाद दोनों सदनों के सांसदों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं. इसके साथ ही कुछ नेताओं ने इजरायली प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक बताया. अमेरिकी नेताओं के इस रवैये पर प्रियंका गांधी ने चिंता जताई है. उन्होंने अमेरिकी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मानवता और सभ्यता में विश्वास करते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि यह शर्मनाक है कि गाजा में इजरायल द्वारा की जा रही बर्बरता का पश्चिमी देशों द्वारा समर्थन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय नैतिकता के सारे नियम टूट गए हैं गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने इजरायल-हमास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी साल फरवरी महीने में उन्होंने कहा था कि इस युद्ध में मानवता के सारे नियम और अंतरराष्ट्रीय मानदंड टूट गए हैं और दुनिया ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है. युद्ध के कारण विश्व दो भागों में बँट गया इजराइल और हमास को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंट गई है. एक तरफ जहां ज्यादातर पश्चिमी देश इजरायल के साथ खड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ मध्य एशिया में ईरान जैसे देश फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. इस युद्ध की सबसे ज्यादा कीमत गाजा के लोगों को चुकानी पड़ रही है. इजराइल गाजा के अलग-अलग इलाकों में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है. इस सैन्य कार्रवाई में कई निर्दोष लोगों की भी जान जा रही है.
  LATEST UPDATES