View Details << Back    

कंगना रनौत ने संसद में गिनाए काम तो पंजाब के AAP सांसद ने पेश किए 10 साल के आंकड़े

  
  
Share
  संगरूर: बीते शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल ने पिछले 10 सालों में इतना विकास किया है जितना आजादी के बाद 60 सालों में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि दस साल पहले देश की अर्थव्यवस्था की क्या स्थिति थी, यह हम सभी जानते हैं, लेकिन आज देश की अर्थव्यवस्था पांचवें स्थान पर आ गयी है. कंगना ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से तीसरे नंबर की ओर बढ़ रही है. 'आप' सांसद ने पेश किये आंकड़े इस पर पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आप सांसद गुरमीत सिंह हेयर ने कहा कि मैडम ये भी कह रही हैं कि 10 साल पहले देश कैसा था. अगर आपको देश की वास्तविक स्थिति देखनी है तो ऐसे देखें, साल 2016 में देश खुशहाली सूचकांक में 118वें स्थान पर था, लेकिन अब देश 126वें स्थान पर आ गया है. वहीं वैश्विक भुखमरी में हम 111वें नंबर पर हैं. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पर्यावरण प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट में 180 देशों का सर्वेक्षण किया गया और हम अंत में थे।
  LATEST UPDATES