View Details << Back    

ब्रिटेन की बंद कंपनी में वीजा लगवाकर पट्टी के युवक से 21 लाख की ठगी, महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  
  
Share
  तरनतारनः ब्रिटेन की एक बंद कंपनी में वीजा लगवाकर पट्टी निवासी युवक से 21 लाख से अधिक की ठगी करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ थाना सिटी पट्टी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। दिव्यांशु पुत्र चंद्र मोहन निवासी वार्ड नंबर 3 पट्टी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि स्वप्निल हाईटेक एडुकॉन अमृतसर की जसमीत कौर ने उसके भाई तुषार तेजी से 21 लाख 70 हजार रुपये लिए थे और यूके की एक बंद कंपनी का वीजा लगवाकर धोखाधड़ी की है। डीएसपी पट्टी कवलप्रीत सिंह द्वारा उक्त शिकायत की जांच करने के बाद थाना सिटी पट्टी में जसमीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे की जांच एएसआई गुरमीत सिंह कर रहे हैं।
  LATEST UPDATES