View Details << Back    

पाकिस्तान: इमरान का दावा फेल, बुशरा बीबी के खाने में नहीं मिला टॉयलेट क्लीनर; जांच के दौरान यह समस्या सामने आयी

  
  
Share
  इस्लामाबाद: जेल में सजा काट रही उनकी पत्नी बुशरा बीबी को टॉयलेट क्लीनर के साथ खाना दिए जाने के पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों के बाद इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने जांच के बाद अब डॉक्टरों को मेडिकल जांच का आदेश दिया है बुशरा बीबी की सेहत को लेकर उनके खाने में किसी भी तरह की केमिकल मिलावट से इनकार किया है. जियो न्यूज ने यह जानकारी दी. जियो न्यूज के मुताबिक, मेडिकल जांच पाकिस्तान इमरान खान के भरोसेमंद फैमिली डॉक्टर असीम यूसुफ की मौजूदगी में की गई। जांच के दौरान, बुशरा बीबी एंडोस्कोपी सहित नैदानिक ​​​​परीक्षणों के लिए इस्लामाबाद के एक निजी अस्पताल में छह घंटे तक रुकीं। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बुशरा बीबी का अल्ट्रासाउंड, ईसीएचओ और ईसीजी टेस्ट किया गया. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टरों ने बुशरा बीबी की सभी मेडिकल रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि बुशरा बीबी को पेट की मामूली समस्या थी. जियो न्यूज के मुताबिक, बुशरा बीबी ने खून की जांच कराने से इनकार कर दिया और अपना खून का नमूना नहीं दिया. सूत्रों ने कहा कि रक्त के नमूने देने से इनकार का उल्लेख अंतिम रिपोर्ट में किया जाएगा और रिपोर्ट जेल अधीक्षक डॉ असीम और पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) को प्रदान की जाएगी।
  LATEST UPDATES