View Details << Back    

गाजा में जल्द युद्धविराम के संकेत, रमजान के महीने में 130 इजरायलियों की रिहाई का हो सकता है ऐलान

  
  
Share
  यरूशलम: इजराइल और हमास के साथ करीब पांच महीने से चल रहे गाजा युद्ध में दोबारा युद्धविराम के हालात बन रहे हैं. यह युद्धविराम भी सीमित समय के लिए होगा और इसका मुख्य उद्देश्य गाजा में बंधक बनाए गए करीब 130 इजरायली नागरिकों को रिहा कराना होगा. इस बीच गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी हैं. इन हमलों के बीच इजरायली सेना ने विस्थापित लोगों के बीच भाग रहे कई हमास लड़ाकों को पकड़ लिया है. अब पेरिस में युद्धविराम पर बातचीत चल रही है। इस बातचीत में कतर, मिस्र और अमेरिका मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं. इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जची हनाबी के मुताबिक, बातचीत में हिस्सा लेने के बाद इजराइली प्रतिनिधिमंडल तेल अवीव लौट आया है. प्रतिनिधिमंडल ने युद्धविराम के पक्ष में कुछ बातें कही हैं. ये वार्ताकार युद्ध मामलों की कैबिनेट को युद्धविराम की शर्तों के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद कैबिनेट सीजफायर पर फैसला लेगी. रमज़ान के महीने में युद्धविराम हो सकता है माना जा रहा है कि अगर युद्धविराम होगा तो रमज़ान के महीने में होगा ताकि मुसलमान अपनी धार्मिक गतिविधियां कर सकें. अब तक की बातचीत में यह तय हुआ है कि गाजा में अस्थायी युद्धविराम होगा, लेकिन इजरायली बंधकों के बदले में इजरायली जेलों से बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. नवंबर 2023 के युद्धविराम में, एक इजरायली बंधक के बदले में तीन फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया था। इस बीच गाजा में युद्ध जारी है. हमास लड़ाकों के साथ मुठभेड़ में इसराइली सेना के एक मेजर के मारे जाने की खबर है. इससे गाजा में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या 239 हो गई है। इस युद्ध में 30 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इस बीच खान यूनिस से नागरिकों के साथ भाग रहे कई हमास लड़ाकों को इजरायली सेना ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार बरामद किये गये हैं. यह जानकारी इजरायली सेना ने दी है. इस बीच सीरिया के होम्स प्रांत में इजरायली हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है. पीड़ित दो वाहनों में यात्रा कर रहे थे जब उन पर मिसाइल हमला हुआ। अमेरिका-ब्रिटेन ने हौथी के 18 ठिकानों को निशाना बनाया रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में यातायात को सुरक्षित बनाने के इरादे से एक बार फिर यमन में 18 हौथी विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में हौथिस की हमला करने की क्षमता को नुकसान पहुंचा है. यह जानकारी अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने दी है। गौरतलब है कि गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में हौथी विद्रोही करीब चार महीने से लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमला कर रहे हैं और उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं. यह समुद्री मार्ग दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है।
  LATEST UPDATES