View Details << Back    

बिजली की मांग फिर बढ़ी, 15251 मेगावाट तक बिजली आपूर्ति, 16 हजार तक मांग रहने का अनुमान

  
  
Share
  वरिष्ठ संवाददाता, पटियाला : सितंबर की गर्मी के दौरान बिजली की मांग भी बढ़ने लगी है। बुधवार को पावरकॉम ने राज्य में 15 हजार 251 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की है, जो इस साल की सर्वाधिक आपूर्ति से महज 74 मेगावाट कम है. पिछले साल इसी दिन बिजली की मांग सिर्फ 13 हजार 988 मेगावाट थी. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को पंजाब में बिजली की मांग सप्लाई से काफी ज्यादा है. सूत्रों के अनुसार मांग 16 हजार मेगावाट तक हो गयी है. पावरकॉम की सप्लाई क्षमता भी 15500 मेगावाट तक है। पंजाब की बिजली मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय पूल से 9500 मेगावाट बिजली ली गई है। पावरकॉम की ओर से बुधवार दोपहर करीब तीन बजे 15251 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गयी है. उसी वर्ष 23 जून को पावरकॉम ने 15325 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की. बुधवार दोपहर तक प्रदेश भर से बिजली कटौती की करीब 30 हजार शिकायतें दर्ज की गई हैं। इस दौरान 46 फीडरों से दो घंटे तक, 10 फीडरों से चार घंटे तक, सात फीडरों से 6 घंटे तक और तीन फीडरों से इससे भी अधिक समय तक बिजली बंद रही.
  LATEST UPDATES