View Details << Back    

दिल्ली में टूटा यमुना जलस्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड, धारा 144 लागू

  
  
Share
  इन दिनों पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है. यही वजह है कि दिल्ली में इसका जलस्तर 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 207.55 मीटर तक पहुंच गया है. आखिरी बार दिल्ली में यमुना का जलस्तर 1978 में 207.49 मीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद अब 2023 में इसका रिकॉर्ड टूट गया है. प्रीत विहार के एसडीएम एवं बाढ़ नोडल अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. खादर इलाके से लोगों को हटा लिया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू है दिल्ली के जिन इलाकों में यमुना का जलस्तर बढ़ा है, वहां एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गई है. इसे लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. यह बैठक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बुलाई थी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना के जलस्तर का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए आपात बैठक बुलाई है. इन क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक तैनात हैं भीड़ से बचने के लिए गीता कॉलोनी, ओल्ड लोहपुल और वजीराबाद रोड और सिग्नेचर ब्रिज पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल रिहायशी इलाके में पानी पहुंचने की कोई संभावना नहीं है.
  LATEST UPDATES