View Details << Back    

ओडिशा ट्रेन हादसे में नया खुलासा, अधिकारी बोले- सिग्नल से की शारीरिक छेड़छाड़

  
  
Share
  भुवनेश्वर: बालासोर जिले के बहनागा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर खुर्दा डीआरएम रिंकेश रॉय ने विस्फोटक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर फिजिकल टेंपरिंग नहीं की गई तो सिग्नल डिस्टर्ब नहीं होगा। यह तकनीकी रूप से संभव नहीं है। उनका साफ कहना है कि सिग्नल के साथ शारीरिक रूप से छेड़छाड़ की गई है। सिग्नल टैम्परिंग: टूटा हुआ डीआरएम खुर्दा के डीआरएम ने बताया कि मेन लाइन पर ग्रीन सिग्नल था. प्री कंडीशन ठीक होगी, तभी हरी झंडी दी जाएगी। अगर कुछ गलत होता है तो कभी ग्रीन सिग्नल नहीं होगा, लाल बत्ती आ जाएगी। उन्होंने कहा कि डेटा लॉक से साफ था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की ओर जाने वाली मेन लाइन पर ग्रीन सिग्नल था. खुर्दा के डीआरएम ने कहा कि यही वजह है कि सिग्नल से फिजिकल टैंपरिंग का डर बना रहता है. आशंका जताई जा रही है कि इसी गड़बड़ी के कारण इतना बड़ा रेल हादसा हुआ है. हादसे में 275 मासूमों की जान चली गई थी उल्लेखनीय है कि बहांगा में शुक्रवार की शाम भीषण ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में 275 लोगों की मौत हुई थी और 1,208 लोग घायल हुए थे। 1009 से अधिक घायलों को छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शिनाख्त के बाद शव भी वारिसों को सौंपे जा रहे हैं।
  LATEST UPDATES