View Details << Back    

हेमकुंट यात्रा मार्ग पर हिमस्खलन से लापता हुई पंजाब की एक महिला तीर्थयात्री की मौत, परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित

  
  
Share
  चमोली : हेमकुंड तीर्थ मार्ग के अटलकोटी में हिमस्खलन के कारण लापता हुई अमृतसर की एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गयी. महिला का शव खाई में करीब 300 फीट नीचे अतलाकोटि गाडेरे (नाली) में बर्फ के नीचे दब गया। आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला। हेमकुंट साहिब यात्रा हिमस्खलन से क्षतिग्रस्त फुटपाथ की मरम्मत के बाद सोमवार को सुचारू कर दी गई है. अमृतसर में रहने वाले एक परिवार के 10 सदस्य तीर्थ यात्रा पर हेमकुंट साहिब आए थे। यह जत्था रविवार सुबह घांघरी से हेमकुंट साहिब गया और शाम पांच बजे लौटा। धाम से दो किलोमीटर की दूरी पर, अटलकोटी में, पार्टी के छह सदस्य हिमस्खलन की चपेट में आ गए और खड्ड में गिर गए। यात्रियों के साथ दो कंडी संचालक थे, उन्होंने आसपास के दुकानदारों की मदद से जसप्रीत सिंह, उसकी बेटी मनसीरत कौर, मनप्रीत कौर, पुष्पप्रीत कौर और रवनीत कौर को खाई से सुरक्षित निकाल लिया. इसी दौरान जसप्रीत की पत्नी कमलजीत कौर को एसडीआरएफ ने रात नौ बजे तक ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह पांच बजे फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसलिए एनडीआरएफ के 20 जवानों को भी बुलाया गया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही करीब आठ बजे कमलजीत कौर का शव बरामद कर लिया गया. वहीं, हिमखंड की चपेट में आने से घायल सदस्यों को प्राथमिक उपचार के लिए घांघरिया भेजा गया। इसके बाद परिवार के सभी नौ सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गोविंदघाट लाया गया.
  LATEST UPDATES