View Details << Back    

पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ के बेटे के करीबी हैं अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी; सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है

  
  
Share
  चंडीगढ़: भगोड़ा घोषित खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी को लेकर अब एक नया राज सामने आया है. जांच में पता चला कि कलसी दुबई में जिस कंपनी से जुड़ी थी, उसका संबंध पाकिस्तान के एक पूर्व आर्मी चीफ से है। इसके अलावा कालसी के जेल में बंद गैंगस्टरों से संबंध होने का भी पता चला है। सूत्रों के मुताबिक, दुबई की कंपनी पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा की है। खालिस्तान समर्थक आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा ने कलसी के दुबई में ठहरने का इंतजाम किया था। पुलिस को पहले से ही अंदेशा था कि सीमा पार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अमृतपाल और उसके समर्थकों को निर्देश दे रही है. इसी बीच अमृतपाल और पत्रकार पापलप्रीत सिंह का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो 21 मार्च को दिल्ली का बताया जा रहा है। इसमें अमृतपाल ने पगड़ी नहीं बांधी है और पीछे पापलप्रीत चल रहा है। हालांकि इस वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहां जांच में पता चला कि दलजीत ने दिल्ली में जो ऑफिस खोला था, उसके जरिए वह पंजाब में मॉडलिंग या फिल्मों में कॉन्ट्रैक्ट एजेंट का काम करता था। पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि उसने किन फिल्मों और मॉडलिंग शो का प्रचार किया। उल्लेखनीय है कि दलजीत कलसी को हाल ही में पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन को फंडिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उसने करोड़ों रुपये की फंडिंग की थी जो विदेश से आई थी। वहीं, कलसी के पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ के बेटे साद बाजवा की कंपनी से दुबई में जुड़े होने की जांच शुरू हो गई है।
  LATEST UPDATES