View Details << Back    

कनाडा में जाति आधारित टिप्पणी करने वाले दो पंजाबियों पर भारी जुर्माना

  
  
Share
  वैंकूवर: ब्रिटिश कोलंबिया के कनाडाई प्रांत के मानवाधिकार ट्रिब्यूनल ने भारतीय मूल के दो लोगों पर 10 हजार डॉलर (छह लाख भारतीय रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया है, जिन्होंने एक अन्य व्यक्ति पर जाति आधारित टिप्पणी की थी. कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में इंद्रजीत सिंह और अवनिंदर सिंह ढिल्लों की मनोज भांगू से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। फिर दोनों ने मनोज भंगू पर पंजाबी भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी की। ट्रिब्यूनल की प्रमुख सोनिया पिजिहान ने अपने फैसले में कहा कि यह टिप्पणी हिंसा के समान है। चूंकि पीड़ित का भारत में जाति-आधारित भेदभाव का एक लंबा इतिहास रहा है, इस पूर्वाग्रह की गंभीरता और भी बढ़ जाती है। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों पंजाबी व्यक्ति एक टैक्सी कंपनी में पार्टनर थे, लेकिन इंद्रजीत सिंह और अवनिंदर सिंह ढिल्लों ने मनोज भंगू पर दो बार आपत्ति जताई थी. इस तरह की घटना के लिए किसी पंजाबी पर इतना जुर्माना नहीं लगाया गया है।
  LATEST UPDATES