View Details << Back    

ट्रंप की गिरफ्तारी और पुतिन की जेल की फर्जी तस्वीरें सर्कुलेट हो रही हैं, विशेषज्ञ एआई टूल्स के गलत इस्तेमाल पर चिंता जता रहे हैं

  
  
Share
  न्यूयॉर्क: जब से ट्रंप ने गिरफ्तारी का शक जताया है और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, तब से इंटरनेट पर इन दोनों से जुड़ी फर्जी तस्वीरों की बाढ़ आ गई है. ट्विटर और अन्य इंटरनेट मीडिया पर चल रही फर्जी तस्वीरों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क पुलिस से घिरे दिखाया गया है, जबकि व्लादिमीर पुतिन को कंक्रीट की जेल में बंद दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन तस्वीरों को बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल किया गया है। इन टूल्स तक लोगों की पहुंच बहुत आसान है। जानकारों ने इसे लेकर आगाह किया है। साथ ही कहा गया है कि इससे हम समझ सकते हैं कि आने वाले समय में हमें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सिएटल में यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के प्रोफेसर जेविन वेस्ट का कहना है कि किसी भी बड़ी घटना के बाद इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की फर्जी तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ जाती है। इससे सही तथ्यों तक पहुंच आसान नहीं होगी। ऐसे में सिस्टम पर मिल रही सूचनाओं से आपका आत्मविश्वास बढ़ने लगता है।
  LATEST UPDATES