View Details << Back    

ग्रीस में भयानक ट्रेन हादसा, 36 लोगों की मौत, 85 से ज्यादा लोग घायल

  
  
Share
  मिलान: यूरोपीय देश ग्रीस से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है. पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 36 लोगों की मौत हो गई और 85 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा ग्रीस के मध्य लारिसा शहर के पास तांपी में हुआ. इसकी दूरी राजधानी एथेंस से करीब 380 किमी दूर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार शाम को एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर के बाद हुआ. यात्री ट्रेन उत्तरी एथेंस से थेसालोनिकी जा रही थी। उसी समय थेसालोनिकी से लारिसा शहर के लिए एक मालगाड़ी आ रही थी। जिससे दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं' जिसके चलते ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ डिब्बों में आग लग गई. पैसेंजर ट्रेन में करीब 350 यात्री सवार थे. इस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई और 85 घायल हो गए. अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी हुई तो प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इस इलाके में 50 साल पहले एक रेल हादसा हुआ था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। जा चुका था
  LATEST UPDATES