View Details << Back    

देश में येल और ऑक्सफोर्ड जैसी विदेशी यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोलने की तैयारी में केंद्र, मांगे सुझाव

  
  
Share
  नई दिल्ली: केंद्र ने देश में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलकर और विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाने वाली डिग्री की अनुमति देकर उच्च शिक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत अब येल, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटीज को देश में अपने कैंपस खोलने और डिग्री देने की इजाजत दी जा सकती है। केंद्र की इस पहल के बाद जो छात्र पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जा सकते उन्हें देश में रहकर विदेशों के प्रमुख विश्वविद्यालयों में पढ़ने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत जनता से सुझाव और फीडबैक मांगते हुए एक मसौदा जारी किया है। यूजीसी ने यह जानकारी दी यूजीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई शिक्षा नीति के तहत दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों को भारत में अपने कैंपस खोलने और चलाने की सुविधा होगी. यूजीसी ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए एक रूपरेखा भी तैयार की जाएगी और ऐसे विश्वविद्यालयों को भारत में अन्य स्वायत्त संस्थानों के समान नियामक, शासन और सामग्री मानदंडों से विशेष छूट दी जाएगी। हालांकि, यूजीसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि इन नियमों के तहत पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों को ऑनलाइन मोड में अनुमति नहीं दी जाएगी।
  LATEST UPDATES