View Details << Back    

पंजाब समेत उत्तर भारत में आए तेज भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार हिली धरती, नेपाल था केंद्र

  
  
Share
  नई दिल्ली/जालंधर: चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक हफ्ते के भीतर एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसका केंद्र उत्तराखंड में जोशी मठ से 212 किमी दूर नेपाल में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप शनिवार शाम करीब 7.57 बजे आया। तीन दिन पहले नेपाल में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई थी। नेपाल में आए इस भूकंप में छह लोगों की मौत हो गई। नेपाल में एक हफ्ते में यह तीसरा भूकंप है। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किमी नीचे था। उत्तराखंड के पिथौरागढ़, मुनस्यारी और गंगोलीहाट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप से भारत, चीन और नेपाल प्रभावित हुए हैं। अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं है। भारत, चीन और नेपाल में पिछले मंगलवार दोपहर 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। ऐसे में सबसे ज्यादा आपदा की खबर नेपाल से ही आ रही है. यहां के दोती में एक मकान गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।
  LATEST UPDATES