View Details << Back    

वंदे भारत एक्सप्रेस का नया वर्जन पटरी पर, चंडीगढ़-लुधियाना ट्रैक पर होगा ट्रायल, ये हैं खास सुविधाएं

  
  
Share
  अंबाला - वंदे भारत का संस्करण 2.0 तैयार होने के बाद, आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर वापस पटरी पर आ गया है। चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) वंदे भारत ट्रायल के लिए चेन्नई से रवाना हो गई है। इसका अंबाला रेल मंडल के चंडीगढ़-लुधियाना रेल खंड पर परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए अनुसंधान डिजाइन मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम लखनऊ से अंबाला पहुंच चुकी है। यह टीम 10 दिनों तक इस सेक्शन पर ट्रेन के ट्रायल के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की जांच करेगी. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ट्रेन बेहद खास सुविधाओं से लैस है पहले वाले वंदे भारत और नए वर्जन में बड़ा अंतर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। यहां से ट्रायल पूरा होने के बाद राजस्थान के कोटा से मध्य प्रदेश के नागदा सेक्शन तक इसका ट्रायल किया जाएगा। वहां ट्रेन को 180 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईसीएफ चेन्नई का दौरा किया, जहां उन्होंने इसकी खूबियों को देखा।
  LATEST UPDATES