View Details << Back    

राजौरी मिलिटेंट अटैक: पांच से छह और आतंकी अभी भी राजौरी जिले में छिपे हैं, सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।

  
  
Share
  राजौरी: दारहल में सेना की चौकी पर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में मारे गए दो आतंकवादियों के कई अन्य साथी हैं जिन्होंने हाल ही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार एक साथ घुसपैठ की थी। इनकी संख्या पांच से छह बताई जा रही है। ये आतंकी जिले में ही मौजूद हैं। सेना, पुलिस कई इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. सूत्रों के मुताबिक करीब 10 दिन पहले सात से आठ आतंकवादी सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुस गए थे। जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है। कालाकोट, थानामंडी, बुढल के कुछ इलाकों में आतंकियों की तलाश की जा रही है। आत्मघाती दस्ते में शामिल सभी आतंकियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। ये सभी पाकिस्तानी हैं। कहा जाता है कि ये वही आतंकी हैं जिन्हें गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में सख्त ट्रेनिंग दी गई है. आतंकवादी हर तरह के हथियारों में माहिर होते हैं।
  LATEST UPDATES