View Details << Back    

Taiwan Crisis: चीन ने खत्म नहीं किया ताइवान के समीप सैन्य अभ्यास, पीएलए की तीनों सेनाएं जुटी

  
  
Share
  समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर चीन ताइवान व अमेरिका को अपनी ताकत दिखा रहा है। चीन ने सोमवार को भी सैन्य अभ्यास जारी रखा। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब में यह युद्धाभ्यास शुरू किया गया है। चीन ने चार दिन बाद भी ताइवान के समीप अपनी सेना का अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास खत्म नहीं किया है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह 4 से 7 अगस्त तक चलना था, लेकिन सोमवार को भी यह जारी है। इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की तीनों इकाइयां शामिल हैं। समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर चीन ताइवान व अमेरिका को अपनी ताकत दिखा रहा है। चीन ने सोमवार को भी सैन्य अभ्यास जारी रखा। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के जवाब में यह युद्धाभ्यास शुरू किया गया है। चीन अपने निकटस्थ द्वीप देश ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ईस्टर्न थिएटर कमांड ताइवान की देखरेख करती है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार कमांड ने सोमवार को कहा कि वह ताइवान द्वीप के पास समुद्र में सैन्य अभ्यास जारी रखेगी। अभ्यास में पनडुब्बी रोधी और हवा से युद्ध पोत पर हमले के लिए खासतौर से तैयारी की जाएगी।
  LATEST UPDATES