View Details << Back    

Vice President Farewell: नायडू ने पीएम मोदी और पहले दिन के भावुक पल को किया याद, पढ़ें संबोधन में क्या बोले?

  
  
Share
  अपने विदाई संबोधन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आगे बढ़ रहा है। मैं राज्यसभा सांसदों से शालीनता, गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की अपील करता हूं ताकि सदन की छवि और सम्मान बना रहे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस बाबत उन्हें आज संसद में विदाई दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पक्ष व विपक्ष के सभी नेता मौजूद रहे। इस मौके पर एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति के रूप में आखिरी बार संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में किए गए कामों को याद किया। वहीं, उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले दिन के भावुक कर देने वाले पलों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें चुना जा रहा था तो उनकी आंखों में आंसू थे। उन्हें पार्टी छोड़ने का दुख था। उन्होंने देश के विकास में पीएम मोदी के योगदान की सराहना की। दुनिया देख रही भारत आगे बढ़ रहा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आगे बढ़ रहा है। मैं राज्यसभा सांसदों से शालीनता, गरिमा और मर्यादा बनाए रखने की अपील करता हूं ताकि सदन की छवि और सम्मान बना रहे। उन्होंने आगे कहा कि हम, उच्च सदन की बड़ी जिम्मेदारी है।
  LATEST UPDATES