View Details << Back

WPI Inflation: मई में 15.88 प्रतिशत रही थोक महंगाई दर, अप्रैल में थी 15.08 प्रतिशत

  नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही। मंगलवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में थोक महंगाई दर (WPI Inflation) सालाना आधार पर 15.88 प्रतिशत रही। आपको बता दें कि अप्रैल में थोक महंगाई दर (WPI Inflation) 15.08 प्रतिशत के स्‍तर पर पहुंच गई जो मार्च में 14.55 प्रतिशत थी।
  ਖਾਸ ਖਬਰਾਂ