View Details << Back    

ताइवान से रवाना हुईं पेलोसी, एक्शन में चीन:चारों तरफ से घेरा, लॉन्च कर दी मिसाइल ड्रिल; आखिर चीन की समस्या क्या है?

  
  
Share
  चीन की धमकी के बावजूद अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी न सिर्फ ताइवान गईं बल्कि सुरक्षित वहां से रवाना भी हो गईं। इसके बाद से चीन बौखलाया हुआ है और आनन-फानन में कई आक्रामक फैसले लिए हैं। भास्कर एक्सप्लेनर में सबसे पहले पेलोसी के ताइवान यात्रा पर चीन के बड़े रिएक्शन को जानते हैं... 1. चीन की आर्मी ने ताइवान को चारों तरफ से घेरा PLA ने ताइवान के चारों तरफ 6 ‘नो एंट्री जोन’ घोषित किए हैं। यानी अब इन 6 रास्तों से कोई पैसेंजर प्लेन या शिप ताइवान नहीं पहुंच सकते हैं। चीन ने ताइवान के चारों ओर अपने J-20 फाइटर जेट और युद्धपोतों की तैनाती कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी के एशिया इंस्टीट्यूट में पढ़ाने वाले डॉ. सो कीट टोक कहते हैं कि चीन पेलोसी के विमान को ताइवान से बाहर निकलने तक से रोक सकता है। हालांकि अब वो सुरक्षित निकल चुकी हैं। 2. चीनी आर्मी ने मिलिट्री ड्रिल शुरू की चीन ने नॉर्थ, साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट में ताइवान के जल और हवाई क्षेत्र में मिलिट्री ड्रिल, यानी सैन्य अभ्यास की घोषणा की है। पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर चीन ने ताइवान के पूर्व में समुद्र में मिसाइलों का परीक्षण भी किया। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि असली हथियारों और गोला-बारूद से ये अभ्यास इस पूरे हफ्ते तक किया जाएगा। PLA ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल शी यी ने कहा कि सैन्य अभ्यास के दौरान लॉन्ग रेज लाइव फायर शूटिंग की जाएगी। साथ ही मिसाइल का भी टेस्ट होगा। 3. ताइवान पर इकोनॉमिक सैंक्शन लगाए चीन ने ताइवान को नेचुरल सैंड देने पर रोक लगा दी है। इससे ताइवान को काफी नुकसान हो सकता है। कोरोना महामारी के बाद से कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ताइवान के लिए इनकम का सोर्स बन गया है। ऐसे में सैंड, यानी रेत का निर्यात रोकने से ताइवान को आर्थिक नुकसान होगा। चीन के उप विदेश मंत्री झी फेंग ने अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स को समन किया है। फेंग ने कहा कि पेलोसी के ताइवान दौरे के गंभीर नतीजे होंगे।
  LATEST UPDATES